बर्मिंघम: भारत के लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) में पुरुष सिंगल्स का गोल्ड मेडल जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में लक्ष्य ने मलेशिया के त्जे योंग को पहला गेम हारने के बाद 19-21, 21-9, 21-16 से हराया। पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहे 21 साल के लक्ष्य सेन ने भारत को 20वां गोल्ड दिलाया

Lakshya sen

एक समय लक्ष्य 6-8 से पीछे हो गए थे। लेकिन इसके बाद दमदार वापसी की। उन्होंने 15 पॉइंट बना लिए और इस दौरान योंग को सिर्फ एक पॉइंट लेने दिया। इस तरह उन्होंने दूसरा गेम 21-9 से अपने नाम किया। तीसरे गेम में एक बार फिर कड़ी टक्कर हुई। लेकिन लक्ष्य सेन ने हमेशा बढ़त बनाए रखी। अंत में उन्हें गेम को 21-16 से जीतने के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।