राजस्थान में रविवार को कई जिलों में मेघ खासे मेहरबान रहे। जयपुर में सुबह तकरीबन 11 बजे बरसात शुरू हुई जो सवा घंटे तक जारी रही। राजधानी में 34.0 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई। तेज बरसात के चलते जगह-जगह पर पानी भर गया, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। धौलपुर में करीब डेढ़ घंटे में 110 मिमी (4.33 इंच) पानी बरसा। कोटा बैराज के दो गेट खोलकर 6213 क्यूसेक पानी की निकासी की गई, बीकानेर में जमकर बारिश हुई। शाम साढ़े पांच बजे तक 50 एमएम बारिश होना रेकॉर्ड किया है। उधर, मौसम विभाग ने सोमवार को 15 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आरएस शर्मा ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी व आसपास के लगने वाले ओडीशा तट के ऊपर एक एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। इसके अगले 48 घंटों में और तीव्र होने व धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है। इस सिस्टम के असर से अगले चार-पांच दिन पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश, जबकि दक्षिणी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों व आसपास में भारी बारिश का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।