
एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया है. टीम में विराट कोहली की वापसी हो गई है और जसप्रीत बुमराह चोटिल होने का कारण टीम के सलेक्शन के लिए मौजूद नहीं थे.
कोहली को वेस्ट इंडीज़ टूर और जिम्बाब्वे के ख़िलाफ़ वन डे मैचों के लिए आराम दिया गया था. अब वो सीधे एशिया कप में खेलेंगे, भारत का पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ है.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, यजुवेंद्र चहल, आर बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और अवेश खान
श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को स्टैंडबाई रखा गया है.