Success story : जी हां हम बात कर रहे हैं जूही कुमारी जिन्होंने बीपीएससी परीक्षा पास करके परिवार के सपनों को साकार किया, जूही ने अपनी सफलता के लिए बड़े भाई को प्रेरणा स्त्रोत बताया और पिताजी को हर कदम पर हिम्मत बढ़ाने वाला बताया. खबर सुनते ही जूही के पिता अनिरुद्ध गुप्ता भावुक हो गए और अब उन्हें अपनी बेटि पर पर गर्व है ऐसा बताया.

सारण जिले के मढौरा खुर्द की रहने वाली जूही कुमारी ने 66वीं BPSC परीक्षा पास कर ली है. बिहार लोक सेवा आयोग भर्ती का रिजल्ट जारी होने के बाद से ही परिवार में खुशियों का उजाला छा गया है.
जूही के पिता आलू प्याज के थोक विक्रेता हैं. वह मढौरा में आलू प्याज की दुकान चलाकर अपनी सबसे छोटी बेटी को पढ़ाने का हर सम्भव प्रयास करते हैं और कदम कदम पर उत्साह बढ़ाने का काम करते हैं.
रिजल्ट की खबर सुनते ही जूही के पिता अनिरुद्ध प्रसाद गुप्ता भावुक होकर रोने लगे. उन्हें कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर बहुत गर्व है. जूही की इंटरमीडिएट तक पढ़ाई मढौरा में हुई जबकि ग्रेजुएशन छपरा से हुई है. वह दो बार मेन्स की परीक्षा में असफल होने के बाद तीसरे अटेम्प्ट में सफल हुई हैं. जूही ने परीक्षा में 307वीं रैंक हासिल की है.