Shushila devi: कॉमनवेल्थ गेम्स में 2022 भारत की सुशीला देवी लिकमाबाम ने जूडो के 48 किलो भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता है. सुशीला का सामना साउथ अफ्रीका की मिचेलावाइटबोई से था

Shushila

टोक्यो ओलंपिक 2022 में सुशीला  ने भारत का प्रतिनिधित्व  किया था

प्रशासकों को सुशीला से  गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद थी पर सुशीला को सिल्वर मेडल से ही  संतोष करना पड़ा.
गमले के दौरान दोनों खिलाड़ियों को पेनल्टी के तौर पर दो-दो अंक मिले  जिसकी वजह से बाद में फैसला गोल्डन अंक  से हुआ  जिसमें सुशीला को हार का सामना करना पड़ा.